जवां थाना क्षेत्र के छेरत सुडियाल के एक स्थानीय व्यक्ति पर आरोप है कि उसने चुपके से चैकबुक चुराकर 6 लाख रुपए की चोरी की और पीड़ित को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया। मामला दर्ज कराने की तमाम कोशिशों के बावजूद थाना पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे पीड़ित डरा-सहमा हुआ है।
ग्राम छेरत सुडियाल निवासी सत्यपाल पुत्र स्व. श्री घनश्याम सिंह ने शिकायत में बताया है कि मार्च 2025 में वह पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के ऑफिस गया था। आरोप है कि वहीं से उसकी कैनरा बैंक शाखा छेरत की चैकबुक चोरी हो गई, जिसकी जानकारी उसे उस समय नहीं हुई।
21 अप्रैल को बैंक से रुपए निकालने पहुँचे सत्यपाल को पता चला कि 03 मार्च को दो अलग-अलग चैक के माध्यम से उसके खाते से कुल ₹6 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं। बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर सामने आया कि ₹3 लाख एक महिला के खाते में और ₹3 लाख संबंधित व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए थे।
शिकायत के अनुसार, जब पीड़ित ने महिला से जानकारी ली तो उसने बताया कि उसे ₹3 लाख का चैक उक्त व्यक्ति ने ही दिया था। जब पीड़ित ने मामले की पुष्टि के लिए आरोपी से पूछताछ की, तो आरोप है कि उसने न केवल पैसे लेने की बात स्वीकारी, बल्कि धमकी दी कि अगर ज्यादा उछल-कूद की तो झूठे मुकदमे में फँसा देगा।
सत्यपाल ने इसकी लिखित शिकायत थाना जवां में दी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद 25 जून को उन्होंने क्षेत्राधिकारी तृतीय के कार्यालय में शिकायत दी और जनसुनवाई पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता का कहना है कि इसकी जानकारी मिलते ही 7 जुलाई को ग्राम चंदोंखा में संबंधित व्यक्ति ने रास्ता रोककर थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने पुलिस कप्तान से शिकायत पत्र देकर मांग की है कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए, तथा उसके चोरी गए ₹6 लाख की वापसी कराई जाए।