अलीगढ़ : पैमाइश के नाम पर किसान से मांगे पैसे, वापस मांगने पर कानूनगो से हुई कहासुनी का वीडियो वायरल


अलीगढ़, इगलास।

खेती की जमीन नापने के नाम पर एक किसान से हजारों रुपये वसूलने और फिर पैसे वापस न करने का मामला सामने आया है। किसान और कानूनगो के बीच बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसान अपने रुपये वापस मांगता दिख रहा है।

गांव नगला वरी माजरा मजूपुर सुवकरा के रहने वाले बॉबी ने बताया कि उसकी खेती की जमीन गांव बसईं, परगना हसनगढ़, तहसील इगलास में है। जमीन की पैमाइश के लिए उसने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर अफसरों ने संबंधित अधिकारियों को आदेश भी दिए थे।

बॉबी का आरोप है कि जब कानूनगो रामहंस मौके पर पहुंचे तो उन्होंने 20 हजार रुपये मांगे। किसान ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकता था, लेकिन धमकी दी गई कि उसका खेत किसी और की जमीन में मिला दिया जाएगा। डर और मजबूरी में उसने 18 हजार रुपये दे दिए। देखें विडियो,,,

बावजूद इसके खेत की पैमाइश नहीं की गई और कानूनगो ने और पैसे की मांग कर दी। जब किसान ने विरोध करते हुए अपने पैसे वापस मांगे, तो कानूनगो ने सिर्फ 10 हजार रुपये लौटाए और बाकी 8 हजार रुपये देने से साफ इनकार कर दिया।

इसको लेकर किसान और कानूनगो के बीच बहस हो गई, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में किसान अपने पैसे मांगते हुए और अधिकारी से जवाब-तलबी करते हुए दिख रहा है।

बॉबी ने कहा कि वह मजदूरी कर किसी तरह परिवार चलाता है और पैसे उसने ब्याज पर लेकर दिए थे। अब तक की खामोशी के बाद वह न्याय की उम्मीद में प्रशासन से गुहार लगा रहा है।

उसने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए। वहीं कानूनगो रामहंस का कहना है कि लगाए गए आरोप गलत हैं।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال