अलीगढ : तालानगरी में खुलेआम गैस रिफलिंग कर रहा शिवकुमार, अब किसका है संरक्षण?

हरदुआगंज थाना क्षेत्र के औद्योगिक तालानगरी के सेक्टर-2 से सटी मधुर इन्क्लेव कॉलोनी इन दिनों किसी रिहायशी बस्ती से ज्यादा गैस बम के जखीरे में तब्दील हो चुकी है। वजह है एक वही पुराना नाम — शिवकुमार उर्फ शिब्बू, जिसने एक बार फिर शासन-प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए उसी घर में अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार शुरू कर दिया जहां से वह पिछले साल जेल गया था

औद्योगिकी तालानगरी के सेक्टर दो में एलडीएस कंपनी वाले रास्ते से जैसे ही कॉलोनी में दाखिल होते हैं, बाएं हाथ की पहली गली में आपको घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों का अड्डा दिखाई देगा। सिलेंडरों की खड़खड़ाहट, टेंपो की आवाजाही और मशीनों की सिसकारी ये बताने को काफी हैं कि यहां गैस एजेंसी नहीं, गैस माफिया का सिंडिकेट चल रहा है।

2024 में पुलिस द्वारा जब्त सिलेंडर : फाइल फोटो

एक घर बना बारूद का ढेर, फिर भी शांत हैं जिम्मेदार!

जिस घर में यह सब हो रहा है, वह है तालसपुर निवासी शिवकुमार पुत्र मंगल सिंह का मकान। यहां से दिनभर घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस निकालकर कमर्शियल सिलेंडरों में रिफिलिंग की जाती है। रफ्तार ऐसी कि टेंपो और बाइक सिलेंडर लेकर आते-जाते हैं और कॉलोनीवासियों की नींद हराम है।

शुक्रवार को UP-81-BT-3969 नंबर के लोडर टेंपो में गैस सिलेंडर लादते खुद शिवकुमार कैमरे में कैद हो गया। कैमरा देख उसकी दबंगई जाग गई, वीडियो बनाने से मना किया और दरवाजा अंदर से बंद करवा दिया। क्या ये वही अलीगढ़ है जहां सीएम योगी की जीरो टोलरेंस नीति लागू होती है?

2024 में जेल, अब फिर वही धंधा — कानून का मज़ाक नहीं तो और क्या?

5 अप्रैल 2024 को इसी घर से शिवकुमार पकड़ा गया था। मौके से भारी तादाद में सिलेंडर, मशीनें और टेंपो जब्त हुए थे। पूछताछ में उसने खुद कबूल किया कि वह विनय गैस एजेंसी से घरेलू एचपी गैस सिलेंडर लेकर कमर्शियल सिलेंडर तैयार करता है।

2024 में पुलिस द्वारा जब्त वाहन : फाइल फोटो 


7 अप्रैल को डीएम अलीगढ़ के आदेश पर आपूर्ति निरीक्षक किशनवीर सिंह ने शिवकुमार और विनय गैस एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, और उसे जेल भेजा गया। मगर कुछ ही दिनों में जमानत मिली और उसने फिर उसी जगह धंधा शुरू कर दिया।

मधुर इन्क्लेव के लोग खौफ में हैं। किसी दिन एक चिंगारी पूरे मोहल्ले को राख कर देगी। घनी आबादी के बीच यह बारूद का खेल कब तक चलेगा?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, तालानगरी चौकी की पुलिस रोज़ मोहल्ले में चक्कर लगाती है, कई बार शिवकुमार के साथ उठती-बैठती भी दिखी है। और धनीपुर के आपूर्ति निरीक्षक किशनवीर सिंह, वही जिन्होंने एफआईआर कराई थी, अब भी यहां तैनात हैं। वह अब मौन साधे हैं। क्या अब वह महीनेदारी पर बैठे हैं?


और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال