हरदुआगंज : जब आंखों में लौटी रौशनी, तो लोग बोले – भगवानदास हॉस्पिटल ने किया भगवान का काम!

⏳ लोड हो रहा है...

मुख्य पृष्ठ पर जाएं


हरदुआगंज/छर्रा (20 जुलाई 2025)

श्री श्याम सेवा परिवार और श्री भगवानदास हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज हरदुआगंज और छर्रा में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 26 मरीजों के सफल ऑपरेशन कर उन्हें नई रौशनी प्रदान की गई।

इस आयोजन में श्री भगवानदास हॉस्पिटल, अलीगढ़ की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। अस्पताल की कुशल डॉक्टर्स टीम ने अपनी विशेषज्ञता और सेवाभाव से मरीजों की आँखों की जाँच से लेकर ऑपरेशन तक की पूरी जिम्मेदारी निभाई। आधुनिक उपकरणों और अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में किए गए इन ऑपरेशनों की खास बात यह रही कि सभी मरीजों को बिना किसी खर्च के बेहतरीन इलाज मिला।

हॉस्पिटल की टीम ने केवल ऑपरेशन ही नहीं किया, बल्कि मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां, चश्मे और ऑपरेशन के बाद की जरूरी सलाह व देखभाल भी दी।

श्री भगवानदास हॉस्पिटल पिछले कई वर्षों से अलीगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। गरीब और असहाय लोगों के लिए इस तरह के सेवा कार्य करना हॉस्पिटल की पहचान बन चुकी है।

शिविर में सहयोग करने वाले प्रमुख लोग:

इस मौके पर शिवांक सोनी (संस्थापक/अध्यक्ष, श्री श्याम सेवा परिवार),

डॉ मनीष यादव,

चंद्रपाल सिंह,

सोबित जौहरी,

डॉ सचिन गोस्वामी,

तिलक राज यादव,

शिवकुमार पाठक,

मुल्कराज यादव,

मनोज भारद्वाज,

श्याम शर्मा,

प्रमोद मारवाड़ी,

विजय मारवाड़ी सहित कई अन्य समाजसेवियों ने सेवा में सक्रिय भूमिका निभाई।

सभी ने मिलकर शिविर को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी लगाए जाएंगे ताकि समाज के जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकें।

आयोजन की मुख्य जानकारी:

तिथि: 20 जुलाई 2025

स्थान: हरदुआगंज एवं छर्रा

सेवाएं: निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, दवाइयां एवं चश्मे वितरण

सेवा से जुड़ें

अगर आप भी श्री श्याम सेवा परिवार से जुड़कर समाजसेवा में भाग लेना चाहते हैं, तो अपने मोबाइल से

📲 7055599202 पर "जय श्री श्याम" लिखकर भेजें।

संपर्क सूत्र (अधिक जानकारी के लिए):

📞 9627988877

📞 8620004600

📞 7055599202

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال