बुलंदशहर : जहां लोग जलते हैं, वहां नेता जी मचलते हैं! श्मशान में BJP मंत्री की शर्मनाक हरकत

श्मशान में रंगरलियां! BJP नेता का वीडियो वायरल

श्मशान में रंगरलियां! BJP नेता राहुल बाल्मीकि का वीडियो वायरल

बुलंदशहर से रिपोर्ट

श्मशान घाट... जहां लोग अपनों की अंतिम विदाई देने जाते हैं, वहां भाजपा नेता साहब ‘रंगीन’ पल बिताने पहुंच गए। जी हां, बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के कैलावन गांव से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां BJP के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि एक महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।

श्मशान घाट में खड़ी कार ने खींचा ध्यान
काफी देर से एक कार श्मशान घाट में खड़ी थी। स्थानीयों को शक हुआ तो नज़दीक जाकर देखा—और जो देखा, वह होश उड़ा देने वाला था!

कार के अंदर भाजपा नेता राहुल बाल्मीकि एक महिला के साथ अर्धनग्न हालत में थे। ग्रामीणों ने गाड़ी के दरवाजे खुलवाए तो वहां जो नज़ारा था, उसे देख लोग भड़क उठे।

घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल बाल्मीकि ग्रामीणों के पैरों में गिरकर माफी मांगते दिख रहे हैं, जबकि महिला अपने चेहरे को दुपट्टे से छिपा रही है।

वीडियो वायरल होते ही नेता जी फरार!
खबर फैलते ही राहुल बाल्मीकि मौके से भाग निकले। अब जनता पूछ रही है — "श्मशान में ये कौन सा 'संस्कार' निभा रहे थे नेता जी?"

फिलहाल, पुलिस और पार्टी दोनों मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। विपक्ष हमलावर है और सोशल मीडिया पर बवाल मचा है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे लोगों को पार्टी में स्थान मिलना चाहिए जो सार्वजनिक मर्यादाओं को इस तरह रौंदते हैं? जनता जवाब चाहती है।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال