हरदुआगंज (अलीगढ़)। ग्वालरा गांव की एक युवती ने पारिवारिक नाराजगी के चलते सोमवार को माछुआ नहर पुल के पास छलांग लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि घरवालों द्वारा डांटने के बाद वह नाराज होकर घर से निकली थी।
22 वर्षीय मुस्कान, जो इंटर की छात्रा थी, सोमवार की शाम करीब चार बजे गांव से कुछ दूरी पर स्थित माछुआ नहर पुल के पास पहुंची। वहां कुछ देर टहलने के बाद उसने नहर में नहा रहे एक युवक से मोबाइल लेकर अपने घर फोन किया। बातचीत के बाद वह पुल के किनारे पहुंची और गहरे पानी में छलांग लगा दी।
घटना देख रहे युवकों ने शोर मचाया और उसे बचाने के लिए पानी में कूदे, लेकिन तब तक मुस्कान बहकर पुल पार कर चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद युवकों ने उसे बाहर निकाला और तुरंत ही पास की बुढासी पुलिस चौकी पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने स्वजनों को सूचना देकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हरदुआगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद स्वजन बेहद गमगीन हैं और किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रहे हैं। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि परिवार शुरू में पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं था, लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिस मोबाइल से युवती ने बात की थी, उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आत्महत्या की असल वजह की जांच की जा रही है।