हरदुआगंज (अलीगढ़)। माछुआ रजबहा में सोमवार सुबह एक युवक का शव बहता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने पानी में शव देख कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकलवाया।
बताया जा रहा है कि शव बुरी तरह सड़ चुका था और युवक के कपड़े भी शरीर पर नहीं थे। शव की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत हुए कई दिन हो चुके हैं। शरीर के कई हिस्से पानी के जीवों ने नुकसान पहुंचाया था, जिससे चेहरा तक पहचान में नहीं आ रहा।
हल्का प्रभारी किशनपाल सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष के आसपास लग रही है। उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
अगर तय समय (72 घंटे) में कोई पहचान नहीं हो पाती है, तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।