हरदुआगंज : "बोलेरो हटा लो" कहना पड़ गया भारी, टेंपो चालक की पिटाई


हरदुआगंज (अलीगढ़)। कस्बा बुढ़ासी की एक तंग गली में खड़ी बोलेरो को हटवाने की बात कहना एक टेंपो चालक को भारी पड़ गया। पड़ोसी बाप-बेटे ने मिलकर न सिर्फ उससे गाली-गलौज की, बल्कि उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दी है।

बुढ़ासी निवासी यामीन खां ने बताया कि उसने लोन पर टेंपो लेकर चलाना शुरू किया है और उसी से परिवार की रोज़ी-रोटी चलती है। उसका मकान करीब 10 फुट चौड़ी गली में है, जहां आए दिन उसके पड़ोसी अपनी बोलेरो खड़ी कर देते हैं, जिससे टेंपो निकालना मुश्किल हो जाता है।

आरोप है कि सुबह टेंपो लेकर निकलने और शाम को वापस लाने के समय जब वह बोलेरो हटवाने की बात करता है, तो पड़ोसी जानबूझकर घर से बाहर नहीं आते। कई बार समय पर टेंपो न चला पाने की वजह से उसकी किश्तें भी नहीं जा पाईं और आर्थिक दबाव बढ़ गया।

रविवार शाम को जब यामीन ने फिर से बोलेरो हटवाने की बात की, तो पड़ोसी बाप-बेटे ने आपा खो दिया। उन्होंने यामीन के साथ-साथ उसकी पत्नी हिना को भी पीट डाला।

घटना के बाद हिना ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال