हरदुआगंज मंडी: जहां नाज उठाते थे किसान, अब ताश फेंकते हैं जुआरी

हरदुआगंज, अलीगढ़।
जहाँ एक ओर हरदुआगंज की उपमंडी में गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते सरकारी खरीद का आंकड़ा 'शून्य' रहा, वहीं मंडी कैंटीन के पीछे शाम छह बजे 'जुआ खरीद' अपने चरम पर रही। मंडी के अंधेरों में पुलिस की दबिश में 9 जुआरी दबोचे गए, और कुल 4590 रुपये नकद व ताश के पत्ते बरामद हुए। मगर यह पूरा वाकया मंडी की चौकसी और प्रशासनिक व्यवस्था की हकीकत खुद बयां कर रहा है।

पकड़े गए जुआरी

  • लकी पुत्र मदनलाल — मोहल्ला दाऊजी, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ (बरामद: ₹220)
  • पुष्पेन्द्र पुत्र गोपाली — मोहल्ला अहीरपाड़ा, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ (बरामद: ₹240)
  • पप्पू पुत्र मुलचन्द — मोहल्ला दाऊजी, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ (बरामद: ₹150)
  • सूरजपाल पुत्र रामजीलाल — मोहल्ला दाऊजी, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ (बरामद: ₹120)
  • दीपक पुत्र रामवीर — ग्राम अचलपुर, थाना इस्लामनगर, बदायूं (बरामद: ₹140)
  • नीतू सिंह पुत्र रामचरण सिंह — मोहल्ला महाब्रह्मणान, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ (बरामद: ₹130)
  • सोनू पुत्र रामसिंह — मोहल्ला बौहरान, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ (बरामद: ₹160)
  • भगवान स्वरूप पुत्र रामकिशन — मोहल्ला दाऊजी, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ (बरामद: ₹180)
  • शीलू यादव पुत्र सहदेव — मोहल्ला अहीरपाड़ा, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ (बरामद: ₹130)

इसके अलावा जुए के फड़ से ₹3120 नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए।

मंडी प्रशासन भी आँखें मूंदे हैं!

गौर करने वाली बात ये है कि यह सारा घटनाक्रम मंडी परिसर के भीतर हुआ, जहां निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। लेकिन या तो कैमरे काम नहीं कर रहे या फिर उनके रिकॉर्ड देखने की ज़रूरत प्रशासन को महसूस नहीं हो रही। इससे पहले मंडी परिसर से 25 बोरी गेहूं की चोरी और आढ़तियों की दुकानों में सेंधमारी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। बावजूद इसके सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए।

बंद कैमरे, खुले गेटपास!

सूत्रों की मानें तो मंडी में बिना टैक्स चुकाए कई गाड़ियाँ भीतर घुसती और निकलती रहती हैं। गेटपास जारी करने में नियमों की अनदेखी कोई नई बात नहीं रही। मंडी गेट पर कोई प्रभावी चेकिंग सिस्टम नहीं है।

हरदुआगंज उपमंडी धीरे-धीरे एक 'अधिकारहीन क्षेत्र' बनती जा रही है। जहाँ खरीद फरोख्त से ज्यादा चर्चा जुआ, चोरी और प्रशासन की लापरवाही की हो रही है। मंडी का माहौल सुधारने के लिए अब केवल पुलिस कार्रवाई नहीं, बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की जरूरत है।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال