अलीगढ़। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शनिवार को तालानगरी की साप्ताहिक पैंठ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नकाबपोश युवकों ने एक सब्जी विक्रेता परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पैंठ में लगे सलीम नामक विक्रेता की दुकान पर दोपहर करीब 12 बजे यह हमला हुआ, जिसमें सलीम के साथ उसका बेटा और भतीजा भी घायल हुए हैं।
पीड़ित सलीम पुत्र साबू खां निवासी मोहल्ला गुडियाई ने थाना हरदुआगंज में दी तहरीर में बताया कि घटना के वक्त वह, उसका बेटा अनस और भतीजा साजिद तालानगरी की पैंठ में सब्जी की दुकान लगा रहे थे। तभी अचानक 10 से 12 युवक मुंह पर नकाब बांधे पहुंचे और बिना किसी कहासुनी के मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान एक युवक ने जेब से चाकू निकालकर सलीम पर हमला करने का प्रयास किया, जिसे सलीम ने किसी तरह पकड़कर रोक लिया। छीना-झपटी में हमलावर का नकाब हट गया और उसकी पहचान मोहल्ला गुडियाई निवासी जावेद पुत्र नवाब खां के रूप में हुई।
सलीम के अनुसार, हमलावरों में मोहल्ला सिद्ध निवासी कामरान पुत्र समशाद, मोहल्ला दाउजी निवासी लकी पुत्र खजेरू और मोहल्ला गुडियाई निवासी आशिफ पुत्र नसरुद्दीन भी शामिल थे। बीच-बचाव की कोशिश करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
हमले में सलीम, उसका बेटा और भतीजा घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।