हरदुआगंज : सिर फोड़ा, वर्दी फाड़ी, असलहा छीनने की कोशिश — कानून को खुलेआम दी गई चुनौती

प्रतीकात्मक छवि: सोर्स AI 


अलीगढ़ | हरदुआगंज के जलाली क्षेत्र स्थित शेखाझील में मंगलवार रात वन विभाग की चौकी पर खौफनाक हमला हुआ। जंगल की अवैध कटाई रोकने पर बौखलाए लकड़ी माफिया ने खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया।

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले फोन पर वन दरोगा को धमकाया और फिर असलहों से लैस होकर शेखाझील वन विभाग की चौकी जा पहुंचे। वहां तैनात वन हेड कांस्टेबल सचिन कुमार को दौड़ा-दौड़ाकर बर्बरतापूर्वक पीटा गया, उनकी वर्दी फाड़ दी गई और हथियार छीनने की कोशिश की गई। सिर पर लाठी लगने से सचिन कुमार का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। इस हमले से पूरे वन विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

📅 पृष्ठभूमि:

यह पूरा मामला 24 जून को गांव शाहपुर में हुई अवैध पेड़ कटाई से जुड़ा है। उस दिन वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर-ट्राली सहित भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की थी। ट्रेक्टर मनोज पुत्र इंद्रपाल निवासी उकावली, अकराबाद का था। दो दिन पहले ही ट्रैक्टर छोड़ा गया था।

इसी कार्रवाई से बौखलाए आरोपी मनोज ने वन दरोगा को फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, और फिर मंगलवार रात अपने चार साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया।

🚨 गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई:

घटना की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और इलाके की घेराबंदी कर मुख्य आरोपी मनोज को धर दबोचा, जबकि बाकी हमलावर फरार हो गए। घायल सचिन कुमार को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال