हरदुआगंज : समाचार दर्पण लाइव की खबर के बाद प्रशासन सक्रिय, दो डंपर पकड़े



हरदुआगंज (अलीगढ़): खेड़ा बुजुर्ग गांव के पास नियमों के खिलाफ हो रहे संभावित मिट्टी खनन को लेकर समाचार दर्पण लाइव द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित खबर ने स्थानीय स्तर पर खासा ध्यान खींचा। रिपोर्ट में जिन बिंदुओं को लेकर सवाल उठाए गए थे, उसी के अगले दिन, शनिवार को हरदुआगंज क्षेत्र में पुलिस ने दो डंपरों को जब्त किया है। इनमें से एक डंपर मिट्टी से भरा हुआ था, जबकि दूसरा खाली पाया गया।

हालांकि इन डंपरों का सीधा संबंध शुक्रवार को उजागर किए गए खेड़ा बुजुर्ग वाले खनन स्थल से है या नहीं, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। लेकिन यह तथ्य कि समाचार दर्पण लाइव की रिपोर्ट के तुरंत बाद ही कार्रवाई सामने आई, इस ओर इशारा करता है कि क्षेत्र में चल रही मिट्टी खनन गतिविधियां अब प्रशासन की निगाह में आ चुकी हैं।

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि अब ज़रूरत है ऐसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की, ताकि उपजाऊ खेत और ग्रामीण मार्ग बेतरतीब खनन की भेंट न चढ़ें।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال