अलीगढ़।
रेनेसांस एजुसिस्टम द्वारा रविवार को एक भव्य समारोह में 'भाषा वॉरियर अवार्ड 2025' का आयोजन किया गया, जिसमें अलीगढ़ के विभिन्न विद्यालयों के भाषा शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह आयोजन भाषा शिक्षकों के सम्मान और उनकी भूमिका को व्यापक पहचान दिलाने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल रहा।
समारोह में बतौर सम्मानित व्यक्तित्व कवि अशोक अंजुम, डॉ. इरफान इलाही, लवि वार्ष्णेय, लता कुमारी, सुमित्रा शर्मा, खुशी गुप्ता, इंदु शर्मा, राधा सिंह, पूनम, सुधांशु गोस्वामी, शिल्पी सचदेवा और डॉ. विभांशु प्रशांत को 'भाषा वॉरियर अवार्ड' से नवाजा गया। सभी सम्मानित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सराहना की गई।
कार्यक्रम का संयोजन और संचालन रेनेसांस एजुसिस्टम के शिक्षक केएम भारद्वाज ने किया। उन्होंने जहां मंच का प्रभावशाली संचालन किया, वहीं अपनी आगामी पुस्तक "मैं ही मेरा उत्तर" की झलक भी श्रोताओं से साझा की, जिसे श्रोताओं ने बड़ी रुचि से सुना।
आयोजन का उद्देश्य भाषा शिक्षकों के समर्पण और परिश्रम को समाज के सामने लाना तथा शिक्षा जगत में उनकी महत्ता को रेखांकित करना रहा। संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि "रेनेसांस एजुसिस्टम भाषा, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह अवार्ड उसी दिशा में एक सार्थक कदम है।"
समारोह में शहर के शिक्षाविदों, छात्रों और अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने आयोजन को गौरवपूर्ण बना दिया।