अलीगढ़। गभाना क्षेत्र के गांव महरावल में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां एक पत्नी ने अपने पति पर डंडे से ऐसा वार किया कि उसकी हड्डी टूट गई। मामला यहीं नहीं थमा, अगली सुबह पत्नी ने मायके वालों को बुलाकर फिर हंगामा खड़ा कर दिया।
डंडे से वार कर तोड़ी हड्डी
पीड़ित चन्द्रसेन पुत्र जयदेव सिंह ने क्षेत्राधिकारी गभाना को तहरीर देकर बताया कि 17 अगस्त 2025 की रात करीब 9 बजे वह घर पर बच्चों के साथ बैठा था। तभी उसकी पत्नी रेनू पैसों की मांग करने लगी। जब उसने पैसे देने से मना किया तो पत्नी ने अचानक डंडा उठाकर उस पर वार कर दिया। डंडे के वार से उसका हाथ टूट गया और वह दर्द से चीख उठा। हड्डी टूटने के बाद भी पत्नी ने मारपीट जारी रखी।
मौके पर पहुंचे विसम्बर सिंह, उग्रसेन और गब्बर
चन्द्रसेन का शोर सुनकर उसका भाई विसम्बर सिंह, रिश्तेदार उग्रसेन और गब्बर मौके पर पहुंचे। लेकिन आरोप है कि रेनू ने उनके सामने भी मारपीट जारी रखी और पति को जान से मारने की धमकी दी।
जेठ ने बुलाई पुलिस, अगली सुबह आया मायका पक्ष
घटना के दौरान जेठ ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया, लेकिन अगले ही दिन सुबह रेनू ने अपने भाई सूरज, मां और अन्य परिजनों को बुला लिया। मायके पक्ष ने आकर गाली-गलौज किया और पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।