अलीगढ़ में मां-बेटी आमने-सामने; मां बोली बेटी का अपहरण, बेटी बोली मां बेचना चाहती थी मुझे!



अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र से नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री ख़ुशी (बदला हुआ नाम) (कक्षा 11वीं की छात्रा) को उसके ही पड़ोस के युवक शाहिल उर्फ सुमित बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया है। महिला ने आशंका जताई है कि आरोपी उसकी पुत्री के साथ किसी भी समय गलत हरकत कर सकता है।

विधवा महिला का आरोप है कि कुछ समय पहले उसकी बेटी ने आरोपी शाहिल की हरकतों की शिकायत की थी, जिस पर मोहल्ले में समझौता कर दिया गया। लेकिन 16 सितंबर की शाम हिमांशी नामक लड़की और उसकी मां फूलवती देवी घर आईं और जन्मदिन की दावत का बहाना बनाकर ख़ुशी को अपने साथ ले गईं। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। जब मां ने बेटी के बारे में पूछा तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।

शिकायत के अनुसार, आरोपी पक्ष खुलेआम दबंगई कर रहा है और घर से बाहर निकालने तक की धमकियां दी जा रही हैं। महिला का कहना है कि वह गरीब है, सिलाई करके बच्चों का भरण-पोषण करती है और अकेले अपने दम पर बेटी की तलाश नहीं कर पा रही। डर के माहौल में वह तीन दिन तक थाने नहीं जा सकी, लेकिन अब उसने पुलिस से अपनी बेटी की सुरक्षित बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने तहरीर प्राप्त के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नाबालिग छात्रा की गुमशुदगी और लगाए गए आरोपों को देखते हुए पीड़ित परिवार सुरक्षा को लेकर दहशत में है। वही पीड़ित महिला की बेटी ने भी अपनी माँ व मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसकी विडियो सोशल मिडिया पर वायरल है जिसमे वह कहती सुनाई दे रही है कि उसकी माँ और मामा जबरजस्ती किसी बुजुर्ग इन्सान से रूपए लेकर उसकी शादी करना चाहते हैं| इस सम्बन्ध में महिला की बेटी ने पुलिस कप्तान को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है|

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال