बुलंदशहर। चलें भक्ति की ओर, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा का घर बैठे उठाएँ लाभ

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर : भगवान राम सृष्टि के कण-कण में वास करते हैं और उनकी पावन कथा वर्तमान समय की हर समस्या का समग्र समाधान है दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज का कथन है श्री राम कथा सुनने का वास्तविक फल ये होता है कि आपको प्रभु श्री राम का प्रत्यक्ष दर्शन हो जाए समाज को श्री राम की ऐसी ही दिव्य कथा का रसपान कराने हेतु 09 से 15 अक्टूबर, 2021 तक दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री राम कथा का भव्य आयोजन होगा।

जो कि यूट्यूब चैनल DJJS WORLD पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रसारित की जा रही है कोविड महामारी के चलते फैली नकारात्मकता के बीच यह कथा जन मानस में दिव्यता व सकारात्मकता का संचार करने हेतु, संस्थान द्वारा आयोजित विलक्षण डिजिटल कथा महोत्सव - ब्रह्म एव शान्ति:ब्रह्म एव आनन्द: के अंतर्गत होने जा रही है जिसका वाचन दिव्य विश्वविख्यात श्री राम कथाव्यास - साध्वी श्रेया भारती जी द्वारा किया जाएगा।

साध्वी ने रामचरितमानस में वर्णित श्री राम की लीलाओं के पीछे छिपे गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों को उजागर करते हुए विश्व भर में असंख्य लोगों को शाश्वत भक्ति की ओर प्रेरित किया है इस विलक्षण डिजिटल कथा महोत्सव के बारे में अधिक जानकारी www.djjs.org/katha पर प्राप्त कर सकते हैंं।




और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال