बुलंदशहर। मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकली

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। नगर में मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकली मतदाता जागरूकता बाइक रैली परशुराम चौक से मुख्य बाजारों से होती हुई निकाली गई। मतदाता बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल दिखीं, रैली में लोगो ने योगी मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाए। 

भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि 2022 में योगी को फिर से लाना है पंडित दीपक ऋषि, ने बताया कि जिन लोगों कि वोट नहीं बन रही है वे लोग वोट बनवा लें।

मतदाता जागरूकता बाइक रैली में पंडित दीपक ऋषि, महामंत्री विकास गर्ग, कार्यक्रम संयोजक सतीश सैनी, राहुल चौधरी मयंक सिंघल प्रशांत विश्वास राहुल सभासद व इमरान सभासद कपिल आर्य, मण्डल अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال