बुलंदशहर। योगी सरकार की प्रचंड जीत पर चौधरी शोरूम पर बनाया गया जश्नन

 

रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर। नगर के मौहल्ला पैठ चौराहा के निकट चौधरी शोरूम पर योगी की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई गई और भगवा गुलाल से जमकर होली खेली गई।
 
चौधरी शोरूम के मालिक राजू चौधरी, ने कहा की उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में संपूर्ण विपक्ष को धूल चटाते हुए योगी, मोदी, की लहर चरम पर पहुंच रही है इसके लिए चौधरी शोरूम के मालिक राजू चौधरी, ने सभी को हृदय से स्वागत अभिनंदन करते हुए सबको बहुत-बहुत बधाई दी।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال