बदमाश को बचाया, पर खुद न बच सका – नहर ने निगल लिया सिपाही मनोज को

यह फोटो मृतक सिपाही मनोज कुमार की है।


बिजनौर की एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। शुक्रवार रात एक बदमाश को बचाने के प्रयास में सिपाही मनोज कुमार ने अपनी जान गंवा दी। सिपाही गंगाराम की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

घटना चक्कर चौराहे की है, जहां चार बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर फायरिंग शुरू कर दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया। बदमाश फायरिंग करते हुए भागे और उनकी कार हाईटेंशन बिजली के पोल से टकराकर गंज राजवाहा नहर में जा गिरी।

सिपाही मनोज कुमार को सुबह पुलिस लाइन में सलामी दी गई।


कार में एक बदमाश नीरज फंस गया था। उसे बचाने के लिए सिपाही मनोज कुमार और गंगाराम नहर में कूद पड़े। लेकिन नहर में गिरे बिजली के पोल से करंट आ रहा था। दोनों सिपाही करंट की चपेट में आ गए। किसी तरह उन्होंने बदमाश को तो बाहर निकाल लिया, मगर खुद गंभीर रूप से झुलस गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस टीम की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान सिपाही मनोज कुमार ने दम तोड़ दिया। साथी सिपाही गंगाराम की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

शनिवार सुबह पुलिस लाइन में सिपाही मनोज को श्रद्धांजलि दी गई। बागपत जिले के हेवा गांव निवासी मनोज कुमार 2016 बैच के सिपाही थे। उनके परिवार में पत्नी और 5 साल का बेटा है। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

इस घटना के बाद एक बदमाश चंद्रभान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन फरार बदमाशों की तलाश जारी है। घायल बदमाश नीरज से पूछताछ हो रही है

और नया पुराने
सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।

نموذج الاتصال