हरदुआगंज थाना चौराहे पर बेतरतीब खड़े होते टेंपो चालकों की मनमानी से वाहन चालक व स्कूली छात्र रोजाना जाम की मुसीबत झेल रहे हैं। हैरानी जब होती है कि चौराहे से दोनों ओर थाने के दरवाजे पर लंबा जाम लग जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
शुक्रवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी के वक़्त अचानक तेज बारिश आ गई, करीब पौन घंटे बाद बारिश बंद हुई तो छात्रों के साथ बारिश से बचकर खड़े हुए वाहन चालक गतंव्य की ओर बढ़ने लगे वहीं टेंपो चालकों ने भी चौराहे पर लाइन लगाकर टेंपो अड़ा दिए ऐसे में चौराहे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। हैरानी जब हुई कि करीब आधा घंटे तक थाने के सामने लंबा जाम लगा रहा, छात्र वाहनों के बीच से निकलने की जद्दोजहद करते दिखे मगर थाना मुख्य गेट के सामने ही थाने के बड़े साहब कुर्सी पर ऐसे बैठे रहे जैसे कुछ हुआ ही नहीं ना हो, ना खुद चेते और ना ही पुलिस भेजने की जहमत उठाई। हालात विकट हुए तब कुछ पुलिसकर्मी भेजे गए, जबतक एक लंबा जाम लग चुका था। अब सवाल उठता है कि चौराहे पर टेंपो चालको को इतनी छूट से किसका भला हो रहा है, हालांकि बड़े साहब के ड्राइवर के खूब चर्चे हो रहे हैं।हरदुआगंज थाना चौराहे पर टेंपो चालकों की मनमानी से रोजाना जाम
— समाचार दर्पण लाइव ✵ (@Desk_SDLIVE) August 30, 2025
आधे घंटे तक थाने के सामने जाम, बच्चे बीच सड़कों पर फंसे रहे…
पुलिस की चुप्पी से लोग पूछ रहे – टेंपो वालों को इतनी छूट आखिर मिलती किससे है?@Uppolice pic.twitter.com/qDUxZCr8Rk