गोद भरने का वादा, हैवानियत का खेल – तांत्रिक ने महिला को कमरे में कैद कर किया रेप

धुएं से दबाई आवाज, धमकी से थर्राई जिंदगी – मथुरा के नौहझील में तांत्रिक की घिनौनी करतूत

मथुरा (नौहझील)। संतान की चाह में तांत्रिक के चक्कर में गई महिला को धोखे और डर का शिकार होना पड़ा। नौहझील क्षेत्र में रहने वाले एक स्वयंभू तांत्रिक ने 35 वर्षीय महिला को झाड़-फूंक और अनुष्ठान के बहाने कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिशें डाली जा रही हैं।

पीड़िता का आरोप : महिला ने बताया कि वह 21 अगस्त को अपनी ननद के साथ तांत्रिक के घर गई थी। दोपहर करीब तीन बजे तांत्रिक मुश्ताक अली ने उसे अकेले कमरे में बुलाया, दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और अगरबत्ती से धुआं भर दिया। धुएं की वजह से उसकी आवाज बंद हो गई और इसी दौरान तांत्रिक ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए।

महिला का कहना है कि आरोपी ने लगभग एक घंटे तक उसे कमरे में कैद रखा और धमकी दी कि अगर बात किसी को बताई तो पति और ननद की हत्या करवा देगा। डरी-सहमी महिला किसी तरह घर लौटी और बाद में साहस जुटाकर घटना की जानकारी पति को दी। रविवार को उसने थाने पहुंचकर पूरी घटना दर्ज कराई।

“महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। मेडिकल जांच भी कराई जा चुकी है और आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।”
— एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत

पुलिस की कार्रवाई : घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है। मेडिकल रिपोर्ट आ चुकी है और पुलिस का कहना है कि तांत्रिक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।


👉 यह घटना केवल अपराध नहीं, बल्कि अंधविश्वास पर चोट भी है। समाज को चेतावनी है कि ऐसे ढोंगियों से सतर्क रहें।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال