
अलीगढ़/हरदुआगंज:
ओयो होटल्स अपराध की गाथा लिखते जा रहे हैं। ताज़ा मामला कासिमपुर रोड स्थित एक ओयो होटल का है, जहां दलित युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। वहीं कुछ महीने पहले हरदुआगंज के ब्रदर्स ओयो होटल में पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया था।
पीड़िता की तहरीर के अनुसार, गांव किढ़ारा निवासी देवेंद्र भट्टा वालों, जो कस्बे के बगीची रोड पर जनसेवा केंद्र चलाता है, ने उसे घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठाया। लेकिन रास्ते में जबरन कासिमपुर रोड वाले ओयो होटल ले गया। आरोप है कि वहां उसने जबरन कपड़े उतरवाए, दुष्कर्म का प्रयास किया और वीडियो बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर पीटकर मुंह दबा दिया। पीड़िता किसी तरह बच निकली और थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया गया।
बता दें कि , हरदुआगंज के ब्रदर्स ओयो होटल का नाम भी सुर्खियों में आया था, जब कमरे नंबर 203 में पति ने पत्नी को धारदार हथियार से गोदकर घायल कर दिया था और मासूम बच्चा पूरा मंजर देखता रह गया था।
दोनों घटनाएँ साफ कर देती हैं कि चाहे हरदुआगंज का ब्रदर्स ओयो हो या कासिमपुर रोड का, ओयो होटल अब अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गए हैं। सवाल यह है कि पुलिस और प्रशासन कब जागेगा?