हरदुआगंज | मेले में दैनिक जागरण कर्मी की धुनाई, महिला से प्रेम प्रसंग में विवाद की चर्चा


अलीगढ / हरदुआगंज कस्बे में गणेश शोभायात्रा के दौरान रविवार को शोभायात्रा के बीच दो युवकों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में हरदुआगंज के मोहल्ला अहीरपाड़ा का अरुन यादव चोटिल हो गया। जिसने खुद को दैनिक जागरण तालानगरी में कर्मचारी बताकर विपक्षी युवक पर मारपीट व जेब मे रखे 30 हजार रुपये निकाल ले जाने का आरोप लगते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। वहीं अरुन यादव का आरोप है कि हमलावर अपने साथियों संग आया था जिसे बुरी तरह पीटा गया। उसने घटना के वक़्त ही थाने जाकर खुद को दैनिक जागरण का कर्मी बताकर शिकायत की तो पुलिस ने आरोपियों संग उसको भी हवालात में बैठा लिया। रात करीब एक बजे एक अधिवक्ता और समिति के सदस्यों के कहने पर उसे छोड़ा गया। 

थाना पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग का बता रही है। पुलिस के पुलिस के मुताबिक हरदुआगंज के निकट गांव निवासी जाटव बिरादरी की एक विवाहित युवती पति को छोड़कर थाना क्षेत्र में रहती है। महिला के पति का कहना है कि जब भी वह पत्नी को बुलाने आता है तो अरुन यादव बीच मे आ जाता है। जो खुद को पत्रकार बताकर जेल भेजने की धमकी देता है। पति का आरोप ये भी है कि अरुन यादव का पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा है जो उसे सरेआम बाइक पर बैठाकर बाजार में घूमता है। 

वहीं जांच में पाया गया है कि मेले में युवक अपनी पत्नी से बात कर रहा था, तभी अरुन यादव बीच में आ गए और इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस बीच महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। कस्बा इंचार्ज ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, महिला के पति को शांति भंग में पाबंद किया गया है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال