छर्रा: थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक पिता ने बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। यह जघन्य अपराध करने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
यह दिल दहला देने वाली घटना तब सामने आई जब पीड़िता के भाई, जो बाहर रहकर मजदूरी करता है, को उसकी 16 साल की बहन ने फोन पर जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 1 बजे जब वह घर में सो रही थी, तब उसके पिता ने उसके कमरे में आकर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के भाई ने बताया कि उनकी मां की मौत के बाद उनके पिता ने दूसरा निकाह कर लिया था, लेकिन वह महिला भी उनको छोड़कर चली गई थी। पीड़िता ने अपने भाई को यह भी बताया कि यह कोई पहली बार नहीं था। उसके पिता ने पहले भी कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें और दुष्कर्म किया था। आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को भी इस बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा।
पीड़िता के भाई की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में सीओ छर्रा धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।