बुलंदशहर | पिता को ब्लैकमेल करने के लिए रची ,अपहरण करने की साजिश

 


रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर : पिता को ब्लैकमेल करने के लिए पुत्र ने अपने अपहरण का ड्रामा रच डाला। पुलिस ने आरोपित पुत्र को पकड़ लिया, तो मामले का राजफाश हो गया। मामले में पिता के आग्रह पर पुलिस ने बिना कार्रवाई किए ही उनके पुत्र को उनके सुपुर्द कर दिया।

छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कस्बे के एक मोहल्ला निवासी ललित कुमार बीते 14 मई को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। पीड़ित पिता किरणपाल ने अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसी रात ललित के नंबर से किरणपाल को फोन आया। इसमें युवक ने बताया कि कि मुझे किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है और ये लोग मुझसे पैसा मांग रहे हैं। जिसके बाद रात के समय एसएमएस आया कि 1.30 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो। युवक इस तरह अपने स्वजन और पुलिस को भ्रमित करता रहा। रविवार को पुलिस ने ललित को उसकी मौसी के घर कासिमपुर गड़ाईपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ से बरामद कर लिया। एसओ ने बताया कि जांच के दौरान ललित ने स्वयं ही पिता को ब्लैकमेल करने के लिए अपहरण का ड्रामा करने की बात कही। ललित मानसिक रूप से कमजोर है। जिस कारण उनके पिता ने दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का पुलिस से आग्रह किया। पुलिस ने स्वजनों के आग्रह पर उसे बिना कार्रवाई के ही उनके सुपुर्द कर दिया

1 टिप्पणियाँ

  1. Breaking Aligarh: शराब माफियाओं के पक्ष में ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटे पुलिसकर्मी …देखिये वीडियो https://www.aligarhmedia.com/plice-li-pitayi-live-akarabad/

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने
सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।

نموذج الاتصال